Delhi:- सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह (Marathon Runner Fauja Singh) के सड़क हादसे में हुए निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “फौजा सिंह एक असाधारण व्यक्ति थे. उन्होंने अपने खास व्यक्तित्व और फिटनेस जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर भारत के युवाओं को प्रेरित किया. वे अद्भुत दृढ़ संकल्प वाले एक उत्कृष्ट एथलीट थे. उनके निधन से बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दुनियाभर में मौजूद उनके अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं.”
114 वर्षीय फौजा सिंह (Fauja Singh) सोमवार सुबह सैर पर गए थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल फौजा सिंह को तुरंत जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
हादसे की जानकारी मिलते ही जालंधर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कार चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की है।
मैराथन धावक फौजा सिंह (Fauja Singh) का जन्म 1 अप्रैल 1911 को पंजाब के जालंधर स्थित ब्यास पिंड में हुआ था। उन्हे बचपन से ही दौड़ने का शौक था। उन्होंने 100 वर्ष की आयु में साल 2011 में टोरंटो मैराथन को 8 घंटे, 11 मिनट और 6 सेकंड में पूरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। वह दुनिया के पहले 100 वर्षीय मैराथन धावक बने।