Uttar Pradesh: वाराणसी में पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) में मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। धाम के बाहर मैदागिन और गोदौलिया मार्ग पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई। इस पावन अवसर पर सैकड़ों भक्त पंक्तिबद्ध होकर भगवान शिव के दर्शन में शामिल हुए। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने बताया कि धाम में सभी श्रद्धालुओं के सुलभ, सुव्यवस्थित और सुगम दर्शन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं निरंतर जारी हैं। अधिकारीगण लगातार सुरक्षा, सफाई और अन्य सुविधाओं का ध्यान रख रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके। पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना हुआ है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...