चंदौली :- सीएम डैश बोर्ड पर खराब रैंकिंग दर्शाने विभागाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई – जिलाधिकारी बेवजह ट्रिपिंग पर अधिशासी अभियंता विद्युत को दिया सख्त आदेश, शेड्यूल अनुसार विद्युत आपूर्ति न होने पर होगी कारवाई आज चंदौली के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं संग सी० एम० डैस बोर्ड (विकास) कार्य और 50 लाख से अधिक लागत की परियोजना की समीक्षा की।बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की समीक्षा में निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित समयान्तर्गत ट्रान्सफार्मर बदलवाना सुनिश्चित करें।
बेवजह ट्रिपिंग की शिकायत काफी प्राप्त होती है। उन्होंने शेड्यूल अनुसार विद्युत आपूर्ति करने का सख्त निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कई विभागों के प्रदर्शन पर असंतोष जताया। बैठक में जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर, आवास योजना ग्रामीण, भवन निर्माण, जल जीवन मिशन, हर घर नल, फैमिली आईडी, स्वच्छ भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, नई सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत आदि 50 लाख से ज्यादा की परियोजना पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों एवं कनेक्शन का कार्य की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। फैमिली आई०डी० कार्ड बनवाने हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया।उन्होंने निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बबुरी एवं बसनी, निर्माणाधीन एक्सिलेंस सेंटर के कार्य को पूर्ण करने में लेट लतीफी बरतने पर कार्यदायी संस्था को लापरवाही बरतने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा को निर्देशित करते हुये कहा कि इस माह के अंत तक नहरों में टेल तक पानी सिंचाई हेतु निर्बाध रूप से पहुंचे, इसके लिए निरन्तर किसानों से संपर्क करें।
इसके साथ ही उन्होंने बेलदार एवं सम्बन्धित अधिकारी भी नहरों में निर्बाध पानी की आपूर्ति देखने के लिए भ्रमणशील रहें। जिलाधिकारी ने जिन विभागों की खराब बी व सी रैंक आई है, वह इसके पीछे के कारणों को चिन्हित कर कमियों को दूर कर रैंकिंग में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की निरंतर समीक्षा करते हुए जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य निष्पादन के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा, अधिशासी अभियंता विद्युत, पर्यटन अधिकारी, सोशल सेक्टर के अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।