विदिशा :-कलेक्टर अंशुल गुप्ता के द्वारा जिले में संचालित पेट्रोल डीजल पम्पो के आकस्मिक निरीक्षण हेतु दल गठित किए गए है। उक्त दल पेट्रोल पम्पो का निरीक्षण व निर्धारित मापदण्डो का पालन पेट्रोल पम्प संचालको द्वारा किया जा रहा है की नहीं कि भी परख कर रहे है। कलेक्टर श्री गुप्ता के द्वारा गठित दल के सदस्यो द्वारा आज किए गए आकस्मिक निरीक्षण दौरान संपादित कार्यवाही की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल तंतुवाय ने बताया कि गंजबासौदा अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत मेसर्स आशीष आटोमोबाईल पेट्रोल पम्प का औचक निरीक्षण किया गया तथा पेट्रोल डीजल के भौतिक सत्यापन के मिलान दौरान स्टाॅक में अंतर पाए जाने पर पेट्रोल 6420 लीटर तथा डीजल 8130 लीटर जप्त करने की कार्यवाही की गई है जिसका मूल्य 14 लाख 30 हजार 988 रूपए है। पम्प निरीक्षण के दौरान स्टाॅक भाव सूची अद्यतन नहीं पाई गई इसके अलावा पेट्रोल पम्पो पर उपलब्ध कराई जाने वाली भौतिक सुविधाओं के तहत पीने का पानी, स्वच्छ शौचालय आदि का अभाव पाया गया। अनियमितताओं के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर स्पिरिट और उच्च वेग डीजल प्रदाय तथा वितरण विनियमन और अनाचार निवारण आदेश की कंडिकाओं का उल्लघन पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओ के तहत कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर कार्यवाही प्रगतिशील है।
विदिशा- 14 लाख 30 हजार से अधिक मूल्य का पेट्रोल, डीजल का स्टाॅक जप्त

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...