Uttar Pradesh : यूपी के लखनऊ सें लव जिहाद ( Love Jihad) का एक मामला सामने आया है। कमरुल हक नाम के एक मुस्लिम युवक ने विवेक कुमार बनकर एक हिंदू युवती को अपने प्रेम जाल में फसाकर धोखे से उससे शादी कर ली। शादी के कुछ ही समय बाद वह युवती को छोड़कर कहीं फरार हो गया। धोखाधड़ी करने वाला कमरूल हक हरदोई जिले का बताया जा रहा है।
कमरुल हक और उसके परिजनों के खिलाफ लखनऊ के रहीमाबाद थाने में FIR दर्ज की गई है, पुलिस आरोपी की तलाश में है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ वर्षों पहले फोन पर बातचीत शुरू हुई और मुलाकाते हुई। कमरुल हक ने पीड़िता सें हमेशा अपना नाम विवेक कुमार और पिता का नाम रामपाल रावत और व्यवसाय ट्रेवल्स बताया। कमरूल हक अपने हाथों में कलावा बांधता था, जिसकी वजह से पीड़िता को कभी कोई शक नही हुआ और कमरूल हक ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। 2017 में कमरुल हक ने पीड़िता को शादी का प्रस्ताव दिया, और दोनों ने लखनऊ के एक मंदिर में शादी कर ली।
कमरूल हक और पीड़िता की शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन धोखेबाज कमरुल ने झूठ बोलकर काम के सिलसिले में दिल्ली जाने की बात कही और वहां चला गया। दिल्ली जाने के छह महीने बाद कमरुल हक ने पीड़िता का फोन उठाना ही बंद कर दिया। पीड़िता ने फिर उसके परिवार वालों का पता लगाया और वह हरदोई पहुंची। वहां उसे पता चला कि उसका असली नाम कमरुल हक है और वह हिंदू नहीं, बल्कि वह मुस्लिम धर्म सें संबंध रखता है। पीड़िता का आरोप है कि कमरुल हक के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और उसे भगा दिया।
पीड़िता ने लखनऊ के रहीमाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उसने कमरुल और उसके परिवार पर धोखाधड़ी, विश्वासघात, और मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (विश्वासघात), और 323 (मारपीट) के तहत कमरुल हक और उसके परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। कमरुल हक की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो हरदोई, दिल्ली, और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही हैं।