Uttar Pradesh: यूपी एसटीएफ ने एक अंतरराज्यीय एटीएम कार्ड स्वैपिंग गैंग (ATM card swapping gang) के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गैंग के सरगना ज्ञानेंद्र शुक्ला सहित गिरफ्तार सभी आरोपियों के पास से 75 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल फोन, 5 हजार 90 रुपये नकद और एक मारुति फ्रॉक्स कार (UP32Q58279) बरामद की गई है.
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने गैंग के सदस्यों को लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर रोड के पास से गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ (UPSTF) को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ शातिर लोग एटीएम बूथों पर लोगों को गुमराह कर कार्ड बदलकर पैसे निकाल रहे हैं।
UPSTF की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे संगठित तरीके से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर आदि राज्यों में ठगी करते हैं।
आरोपी एटीएम बूथ में अंदर घुसकर ग्राहकों के पीछे खड़े रहते हैं और किसी तरह पिन कोड देख लेते हैं. फिर बातों में उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल देते हैं. बाद में वे अन्य एटीएम बूथों से खाते में मौजूद सारी रकम निकाल लेते हैं।
आरोपियों के खिलाफ थाना गोसाईगंज में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है, साथ ही गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।