शाहजहांपुर में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पुलिस बदमाशों की तलाश में

उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर जनपद के थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के सिंगहा गांव निवासी एक युवक को तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल का हालचाल लिया। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटना का खुलासा करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts