लखनऊ। ऐतिहासिक नगरी काकोरी में शनिवार 19 जुलाई 2025 को हिंदू जन सेवा समिति ने अपने 11वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन काकोरी के इमामबाग में किया। समिति के अध्यक्ष प्रज्ज्वल गुप्ता ने बताया की संस्था को आज से पूर्व 11 वर्ष पहले मात्र पांच लोगों के द्वारा संस्था की शुरूवात की गई थी। संस्था अपने शुरूवाती दौर में हरि नाम संकीर्तन के माध्यम से लोगों के बीच जा-जा कर में संगठन के उद्देश्यों के बारें में बता कर लोगों को जोड़ने का कार्य किया, वहीं कुछ वर्षो बाद संगठन ने अपना विस्तार करते हुए ‘नर सेवा नारायण सेवा’ के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर, नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर, कोरोना काल में भोजन वितरण का कार्य सहित जनसेवा क्षेत्र में किये गए।
संस्था के द्वारा 85 सप्ताह से साप्ताहिक हरि नाम संकीर्तन यात्रा प्रभात फेरी का भी प्रत्येक रविवार को गांव-गांव व नगर में इसका आयोजन लगातार होता चला आ रहा है। समिति के द्वारा 11वीं वर्षगांठ के स्थापना दिवस समारोह में पत्रकार बंधुओ व धर्म योद्धाओं का सम्मान भी किया गया।
स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रान्त पर्यावरण प्रमुख ललित श्रीवास्तव, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी, पुरी शंकराचार्य के शिष्य शिवांश नारायण द्विवेदी, डॉ शुभम, सुधीर गुप्ता, अमरकांत गुप्ता, मनोज गुप्ता, रवि पांडे, अनुज गुप्ता, चंदन गुप्ता ,अंजनी गुप्ता, जितेन सिंह जीतू, अतुल गुप्ता, करुण कृष्ण दास,संजीव तिवारी संजीव सिंह ,आदित्य शर्मा, ललित यादव, राजन कुमार पांडेय, सुनील यादव,भारती गुप्ता ,अनुज द्विवेदी, सनी राठौर ,सागर राजपूत, रोहित शर्मा, राहुल शर्मा, रामदीन यादव, सौरभ साहू, मनीष निगम, शिवराम भारती ,आयुष , वासु गुप्ता, उपस्थित रहे।