राजस्थान में बड़ा हादसा: झालावाड़ में स्कूल की छत गिरी, एक दर्जन से अधिक बच्चों के दबे होने की सूचना, कई बच्चों की मौत 

दिल्ली: शुक्रवार को राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है। झालावाड़ जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिर जाने से एक दर्जन से अधिक बच्चों के दबे होने की खबर है।

क्षेत्रीय ग्रामीणों के द्वारा बच्चों को मलबे से निकाला जा रहा है। इस हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई है। दबे बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

इस दिल दहला देने वाले हादसे में कई बच्चों की मौत की भी सूचना है। ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने के कुछ समय बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव का कार्य कर रही है। क्षेत्रीय ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल का भवन जर्जर और कमजोर था, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। यह हादसा आज सुबह तब हुआ जब भवन के अंदर बच्चों की कक्षाएं चल रही थी। घायल बच्चों को इलाज के लिए जिले के मनोहरथाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts