पीलीभीत में ‘ऑपरेशन थर्ड आई’ से बाघिन का सफल रेस्क्यू, गांवों में दहशत का अंत

Uttar Pradesh: पीलीभीत में 17 जुलाई से आतंक बन चुकी बाघिन को ‘ऑपरेशन थर्ड आई’ के तहत डंडिया गांव से रेस्क्यू कर लिया गया है। इस ऑपरेशन में 80 लोग, 15 वाहन और 3 ड्रोन लगाए गए। 11 घंटे की मेहनत के बाद वन विभाग ने बाघिन को पिंजरे में कैद कर सफलता हासिल की। इस बाघिन ने आसपास के एक दर्जन गांवों में दहशत फैला दी थी, जिससे स्कूल बंद हो गए और किसान खेतों में जाना बंद कर दिए थे। 17 जुलाई को इस बाघिन ने तीन लोगों पर हमला किया था, जिसमें एक महिला की मौत हुई और दो घायल हुए। डॉक्टर नजीर और डॉक्टर दक्ष गंगवार के नेतृत्व में देर शाम गन्ने के खेत में बाघिन को बेहोश कर रेस्क्यू किया गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और जश्न मनाया। फिलहाल बाघिन का मेडिकल परीक्षण चल रहा है, शासन के निर्देश पर इसे जंगल या किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts