प्रधानमंत्री मोदी ने झालावाड़ के स्कूल हादसे पर दुख जताया, हादसे में 5 बच्चों की मौत, 20 घायल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के झालावाड़ के स्कूल हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट में कहा कि राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना दुखद और अत्यंत दुःखद है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झालावाड़ के विद्यालय में हुए हादसे पर दुख जताया। सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है।

मुख्यमंत्री ने पोस्ट में लिखा- घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।

दरअसल, झालावड में पिप्लादी गांव के सरकारी स्कूल का भवन ढह गया। इस स्कूल हादसे में अभी तक 5 बच्चों की मृत्यु की खबर है। हादसे में करीब 20 बच्चे घायल हैं। जिला प्रशासन ने बताया कि घायलों का उपचार अकलेरा मनोहरथाना और गम्भीर घायलों का इलाज झालावड़ मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts