दिल्ली:- आज अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस (International Chess Day) है। यह दिन 20 जुलाई 1924 को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ, (International Chess Association) की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ ने इस वर्ष समावेशिता, शिक्षा, सशक्तिकरण और मानसिक स्वास्थ्य के साधन के रूप में शतरंज के उपयोग के लिए “सामाजिक शतरंज वर्ष” की शुरुआत की है। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस 2025 का विषय “हर चाल मायने रखती है, जो हमें याद दिलाता है कि हमारा हर निर्णय हमारे जीवन की यात्रा को आकार देता है।
भारत में विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) से लेकर नई पीढ़ी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों तक, शतरंज के दिग्गज इस खेल को वैश्विक गौरव मंचो तक पहुंचा रहे हैं।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...