निमिषा प्रिया मामले पर भारत सरकार की नज़र : विदेश मंत्रालय

नई दिल्लीयमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय निमिषा प्रिया के मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है और भारत सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है। इस मामले को लेकर सरकार मित्र देशों के संपर्क में भी है।

साथ ही इस मामले पर विदेश मंत्रालय ने अफवाहों से दूर रहने की भी अपील की है। रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस मामले से जुड़ी कुछ खबरें भ्रामक हैं, मंत्रालय ने अटकलें लगाने और भ्रामक सूचनाएं फैलाने से बचने की अपील की है। बता दें कि निमिषा प्रिया को हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई है। उन्हें 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी लेकिन भारत सरकार के हस्तक्षेप से फिलहाल फांसी को टाल दिया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts