Uttar Pradesh: चंदौली के पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर बीती रात आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम ने सावन मास को देखते हुए विशेष चेकिंग की गई।चेकिंग के दौरान 29 लाख से अधिक नगद रुपये के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने करेंसी को वाराणसी से प्रयागराज ले जाने की बात कबूल की। आरोपियों द्वारा बरामद रुपये से संबंधित कोई कागजात वैध नहीं दिखा पाने पर आरपीएफ और जीआरपी ने करेंसी को आयकर विभाग के अफसरों को सौंपकर आगे की जांच में जुट गई। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी निरीक्षक प्रभारी सुनील कुमार सिंह के अनुसार चेकिंग अभियान दौरान मुखबीर से सूचना मिली की कुछ लोग बैग में करेंसी लेकर कहीं जाने के फिराक में हैं।जिस पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही थी।जिसमें ये आरोपी पकड़े गए। उनके अनुसार एक आरोपी पुष्पेंद्र कुमार जौनुपर का और दूसरा आशीष कुमार मिश्रा प्रयागराज जिले का निवासी है। दोनों ने आरपीएफ को बताया कि वह रुपये लेकर वाराणसी से अपने घर हंडिया जा रहे थे। दोनों के पास से बरामद बैग एवं झोले में 29 लाख 33 हजार 150 रुपये बरामद हुए है। दोनों ने पूछताछ में बरामद रुपये से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सके। इसके बाद आयकर विभाग वाराणसी से आए सहायक आयकर निदेशक उत्सव पांडेय को करेंसी और दोनों आरोपियों को सौंप दिया गया। आरपीएफ प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि आयकर विभाग वाराणसी की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली में 29 लाख नगद रुपये के साथ 2 गिरफ्तार

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...