उत्तरकाशी के धराली में बादल फटा, अबतक 5 की मौत

उत्तरकाशीउत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है। इस आपदा में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।

एनडीआरएफ की कई टीमें धराली में राहत कार्य के लिए रवाना की गई हैं, लेकिन लगातार बारिश और सड़क मार्ग के बाधित होने के चलते रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

धराली में राहत अभियान का नेतृत्व कर रहे एनडीआरएफ के कमांडेंट सुदेश कुमार ने बताया कि इलाके में हालात अब भी प्रतिकूल हैं। उन्होंने कहा, “जगह-जगह पर मलबा जमा है और सड़कों पर भारी ब्लॉकेज है, जिसे BRO की टीमें साफ करने में जुटी हुई हैं।”

कमांडेंट ने आगे कहा कि एनडीआरएफ की तीन टीमें उत्तरकाशी से आगे बढ़ चुकी हैं, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण रास्ते बार-बार बंद हो रहे हैं, जो रेस्क्यू ऑपरेशन की सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।

उन्होंने कहा, “लगातार बारिश भी राहत कार्य में बाधा डाल रही है। हमारी प्राथमिकता घटनास्थल तक पहुंचना है। हमारी टीमें सभी जरूरी उपकरणों से लैस हैं। पहले हम इलाके की स्थिति का मूल्यांकन करेंगे और फिर योजनाबद्ध तरीके से राहत कार्य को अंजाम देंगे।”

 

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts