दिल्ली: भारत ने बांग्लादेश विमान दुर्घटना में पड़ोसी देश की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में हुए विमान हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और सहायता का आश्वासन दिया।
दूसरी ओर, विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत से बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम जल्द ही ढाका विमान दुर्घटना के पीड़ितों का इलाज करने के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता भी भेजी जाएगी। डॉक्टरों और नर्सों की यह टीम मरीजों की स्थिति का आकलन करेगी और यदि आवश्यक हो तो भारत में आगे के उपचार और विशेष देखभाल की सिफारिश करेगी।
आपको बता दे कि बांग्लादेश विमान दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हो गई है 78 से ज्यादा लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के विशेष सहायक, मोहम्मद सईदुर रहमान ने ढाका में राष्ट्रीय बर्न तथा प्लास्टिक सर्जरी संस्थान में संवाददाताओं को यह जानकारी दी थी।