Sawan 2025:- आज 11 जुलाई 2025 को श्रावण माह का प्रथम दिन है। सनातन धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व होता है और इसका आरंभ आज श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को हो रहा है। श्रावण मास का समापन 9 अगस्त 2025 पूर्णिमा तिथि को होगा।
श्रावण मास का ये पवित्र महीना भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय होता है। इस पूरे महीने शिव भक्तों द्वारा अपनी-अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए सोमवार और मंगला व्रत रखा जाता है तथा विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।
श्रावण मास में भगवान शिव का रुद्राभिषेक, करने के साथ-साथ कावड़ यात्रा करना सबसे शुभ माना जाता है, इससे शिव भक्तों को आशीर्वाद के रूप में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
सावन सोमवार व्रतों की तारीख
14 जुलाई- पहला सोमवार
21 जुलाई – दूसरा सोमवार
28 जुलाई- तीसरा सोमवार
04 अगस्त- चौथा सोमवार
मंगला गौरी व्रतों की तारीख
15 जुलाई – पहला मंगला गौरी व्रत
22 जुलाई – दूसरा मंगला गौरी व्रत
29 जुलाई – तीसरा मंगला गौरी व्रत
05 अगस्त – चौथा मंगला गौरी व्रत
श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा विधि
1- सूर्योदय से पहले स्नान करके वस्त्र धारण करें।
2- भोलेनाथ की शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, धतूरा, दही, घी, शहद, भांग, शक्कर, चंदन, अक्षत व गंगाजल अर्पित करें।
3-भगवान शिव के सामने शुद्ध घी का दीपक व धूप जलाएं।
4- शिव मंत्र ऊं नम: शिवाय का जाप करें। भगवान शिव की आरती एवं शिव चालीसा का पाठ करें।