Uttar Pradesh: सावन के तीसरे सोमवार को यूपी के बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया।
मंदिर में उस वक्त अफरा-तफरी का महौल हो गया जब जलाभिषेक के दौरान अचानक करंट फैलने से भगदड़ मच गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की दबकर मौत हो गई है,जबकि 40 से अधिक श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये हादसा सुबह 3 बजे के करीब हुआ है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर में मौजूद थे।
घटना की वजह ये भी पता चली है कि बिजली के तारों पर बंदरो के द्वारा कूदने से तार टूटे और मंदिर प्रागण के टीन शेड पर गिर गये। तारों के गिरते ही उसमें से करंट टीन शेड में फैल गया, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को संज्ञान में लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।
मौके पर पुलिस बल के साथ डीएम समेत सभी अधिकारी मौजूद है।