गांव गांव हो रही बैठकों से जन अधिकार पार्टी संगठन को मिल रही गति

लखनऊ। जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार मौर्य ने कहा जब तक सत्ता में भागीदारी नहीं मिलेगी तब तक संगठन को मजबूत करने के लिए गांव-गांव अभियान चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि बिना संघर्ष के सत्ता भी नहीं मिलती है इसलिए हमें संघर्ष करने की आवश्यकता है इसके लिए हमें पिछड़े और बहुजन समाज को एक साथ लेकर हर गांव में संगठन खड़ा करना पड़ेगा। अगले कुछ समय में ही हम पूरे जिले का विस्तार कर संगठन को गति प्रदान करने का प्रयास करेंगे । आज की बैठक विधानसभा मलिहाबाद की ग्राम पंचायत नवीपनाह के मजरा बक्खा खेड़ा में आयोजित की गई थी जहां जन अधिकार पार्टी में विश्वास रखने वाले दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देशन में आज मलिहाबाद विधानसभा ग्राम बखाखेड़ा में गांव की ओर चलो सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जन अधिकार पार्टी के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद मौर्या विधानसभा अध्यक्ष दिवाकर मौर्य जिला मीडिया प्रभारी विपिन कुमार मौर्य मलिहाबाद ब्लॉक अध्यक्ष सचिन कुमार मौर्य कार्यक्रम आयोजक जितेंद्र कुमार मौर्य, राहुल मौर्य, श्रवण, रामनरेश, यश कुमार, रामदास, राजकिशोर ,रामखेलावन, मिश्रीलाल, परशुराम, राधेश्याम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts