Lucknow News:- दुबग्गा थाना क्षेत्र अंतर्गत बृहस्पतिवार को आम्रपाली योजना के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला को हाथ पैर बंधे हुए मरणासन्न हालत में झाड़ियो में पड़ा देखा गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महिला से पूछताछ और जांच में यह सामने आया कि जमानत पर छूटे आरोपी ने पीड़ित महिला को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया तथा उसके हाथ पैर बांधकर झाड़ियां में फेंक दिया।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दुबग्गा थाने में मौरा गांव निवासी अंशु मौर्य के खिलाफ अगवा कर दुष्कर्म, मारपीट और धमकी की एफआईआर दर्ज की है।
आपको बता दे की आरोपी अंशु मौर्य ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई सालों तक शारीरिक शोषण किया और महिला से बहन की शादी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...