64 छात्रों पर दो महिला टीचर और एक महिला शिक्षामित्र फिर भी कक्षा 5 के छात्रों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम नरेंद्र मोदी बताया

लेखराम मौर्य

लखनऊ। प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर कैसा है यह इसी से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्राथमिक विद्यालय मझौआ में 64 छात्र पंजीकृत हैं उनमें से 51 छात्र उपस्थित बताए गए। इस विद्यालय में वर्तमान समय में दो अध्यापिका और एक शिक्षामित्र कार्यरत हैं। लेकिन यहां पढ़ने वाले कक्षा 5 छात्रों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम पूछने पर छात्रों ने नरेंद्र मोदी बताया।

यहां जो अध्यापिका तैनात हैं वह पिछले कई वर्षों से इसी विद्यालय में पढ़ा रही हैं बावजूद इसके छात्र एवं छात्राओं को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का सही नाम तक नहीं पता। उसके अलावा छात्र अपने ब्लॉक का नाम भी नहीं बता सके। इसी प्रकार शनिवार को प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में 94 छात्र पंजीकृत हैं जिनमें से 60 से अधिक छात्र उपस्थित थे यहां चार अध्यापक और दो शिक्षामित्र तैनात हैं यहां 1:30 बजे अकेले इंचार्ज अध्यापक नितिन तिवारी बच्चों को पढ़ा रहे थे बाकी सभी लोग नदारत थे।

इंचार्ज अध्यापक नितिन तिवारी ने कहा कि वह लोग थोड़ा जल्दी चली गई हैं। प्राथमिक विद्यालय शाहपुर गोडवा में 28 छात्र पंजीकृत हैं यहां आठ छात्र मौजूद थे और अकेले शिक्षामित्र उनको पढ़ रहे थे इस विद्यालय का हाल यह है कि यहां कई महीने से दोनों हैंड पाइप खराब हैं और शौचालय शौच जाने लायक नहीं है क्योंकि वह इतने गंदे हैं कि उनमें कोई जा नहीं सकता ।इसके अलावा यहां अधिकतर समय लकड़ी पर खाना बनता है।

रसोईया ने बताया कि इस विद्यालय में कभी भी फल और दूध नहीं मिलता है खाना भी घटिया किस्म का बनाया जाता है क्योंकि ग्राम प्रधान अच्छा सामान उपलब्ध नहीं करते हैं इसलिए खाने की क्वालिटी खराब रहती है। इंचार्ज अध्यापक छुट्टी पर बताए गए उनसे फोन पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया परंतु बात नहीं हो सकी। विद्यालय लोध खेड़ा में 39 में से 21 छात्र उपस्थित थे एक शिक्षा मित्र उपस्थित थे एक शिक्षामित्र बिना सूचना के गायब थी ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts