Uttar Pradesh: मेरठ में ड्रोन उड़ने और ड्रोन के ज़रिए रेकी कर चोरी की अफवाहों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी वीडियो अब पुलिस के रडार पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद मेरठ पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए दो महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर मुकदमा दर्ज किया है। दोनों महिलाओं पर आरोप है कि उन्होंने स्क्रिप्टेड वीडियो बनाकर ड्रोन चोर की झूठी कहानी गढ़ी। वीडियो में वे खुद को चोर के पीछे भागता दिखा रही थीं, जिसे पुलिस ने जांच में फर्जी पाया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी ड्रोन मालिकों को जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और अनुमति से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें। किसी भी प्रकार की जानकारी या अनुमति के लिए संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करें।