Lucknow News:- रविवार को देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने नेशनल पीजी कॉलेज में मोतीलाल मेमोरियल सोसायटी की तरफ आयोजित पूर्व सीएम स्व. चंद्रभानु गुप्त की 124वीं जयंती में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने चंद्रभानु गुप्त स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया और कॉलेज परिसर में लगी उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्त (Chandrabhanu Gupta) सेवा, सादगी और ईमानदारी की मिसाल थे। उन्होंने राजनीति में उच्च मानदंडों को स्थापित किया।
इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व सांसद अशोक बाजपेई, विधायक ओपी श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला, महापौर सुषमा खर्कवाल और मोतीलाल मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...