लखनऊ: मुक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार वर्मा ने नेहरू बाल विद्या मंदिर, उन्नाव जंसार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा- जहाँ साधन सीमित हों, वहाँ सपनों की उड़ान रुक जाती है, पर नेहरू बाल विद्या मंदिर, जंसार, उन्नाव ने यह मिथक तोड़ा है।
आपको बता दे कि नेहरू बाल विद्या मंदिर में बृहस्पतिवार को मुक्ति फाउंडेशन के सहयोग से शैक्षणिक गतिविधियों का विस्तार हुआ, जो ज्ञान के साथ आत्मबल और आत्मसम्मान की लौ भी जलाता है।
मुक्ति फाउंडेशन ने विद्यालय के प्रबंधक रवि कुमार सिंह को उनके समर्पण, धैर्य और सशक्त नेतृत्व के लिए सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार वर्मा ने कहा कि उनका कार्य इस बात का प्रमाण है कि जब नीयत नेक हो, तो अभाव भी अवसर बन जाते हैं।
इस मौके पर संरक्षक स्वं वीरेंद्र सिंह की स्मृति में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
शैक्षणिक गतिविधियों के दौरान चित्रकला एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों की रचनात्मकता और ज्ञान ने सबका मन मोह लिया। संस्था ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित कर यह संदेश दिया गया कि हर प्रयास सराहनीय होता है।
एक मेधावी छात्र को दी गई वार्षिक छात्रवृत्ति ने यह साबित किया कि प्रतिभा को बस एक अवसर चाहिए और जब समाज साथ दे, तो कोई सपना अधूरा नहीं रहता। अंत में बच्चों को प्रमाण-पत्र और शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके प्रयासों को ससम्मान स्वीकार किया गया।