NHAI की निर्माणाधीन परियोजना ‘लखनऊ-हरदोई 4 लेन रोड का लखनऊ DM ने किया निरीक्षण

लखनऊ:- मंगलवार को जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा NHAI की निर्माणाधीन परियोजना लखनऊ हरदोई रोड को 4 लेन बनाने के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त रोड को 280.72 करोड़ की लागत से 4 लेन में परिवर्तित किया जा रहा है। परियोजना की कुल लंबाई 31.730 किलोमीटर है और किसान पथ फ्लाईओवर NH731 से हरदोई बार्डर तक 4 लेन रोड का निर्माण कराया जा रहा हैं।

परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि लगभग 98% निर्माण कार्य पूरा हो गया है। शेष काम प्रगति पर है। जिलाधिकारी द्वारा किसान पथ अंडरपास काकोरी रोड से निरीक्षण की शुरुआत करते हुए किए जा रहे कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए गए कि उक्त स्थल शहर का एंट्री प्वाइंट है जिसके मद्देनजर किमी 260+800 से किमी 260+600 के बीच मेडियन (मध्य पट्टी) में मेडियन प्लांटेशन सुनिश्चित किया जाए।

उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा किमी 256+019 पर स्थित मेजर ब्रिज पर किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया गया। परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में अप्रोच स्लैब का कार्य चल रहा है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि दोनों ओर यातायात को आगामी 10 दिनों के भीतर प्रारंभ किया जाए, इसके लिए शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए।

उक्त निरीक्षण में पीडी NHAI, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद,राहुल चक्रेश (जीएम),सूर्या विकास जायसवाल (डीपीएम) राकेश कुमार (प्रोजेक्ट मैनेजर) सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts