Lucknow News:- लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर उद्योग नगर विकसित करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। एलडीए की टीम ने काकोरी के दोना गांव में ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में किसानों के साथ बैठक की। इसमें योजना के लिए भूमि जुटाने के सम्बंध में किसानों के साथ खुली चर्चा की गयी। जिसमें किसानों ने अपनी मांगों का उल्लेख करते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करने की सहमति दी।
एलडीए के संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ क्षेत्रफल में उद्योग नगर विकसित किया जाएगा। जिसके लिए सदर व सरोजनीनगर तहसील के ग्राम-भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ एवं मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा एवं दोना की भूमि चिन्हित की गयी है। इस योजना में 2 लाख से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। साथ ही शहर के उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व लॉजिस्टिक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास होगा। इन योजनाओं से राजधानी में बड़ा निवेश आएगा और बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।