Delhi:- अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) और उनके तीन साथी पेगी व्हिटसन, स्लावोस्ज उज्नान्स्की-विश्निव्स्की, टिबोर कापु के साथ Axiom-04 मिशन के तहत 25 जून 2025 को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी थी। 26 जून को सुरक्षित तरीके से स्पेस सेंटर पहुंच गए थे। अब सभी अंतरिक्ष यात्रियों के अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में सफल प्रयोग करने के बाद वापस आने की खबर सामने आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जुलाई 2025 को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे (ISS) सें चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट धरती के लिए रवाना होगा। 15 जुलाई 2025 को भारतीय समयानुसार शाम 3:00 बजे कैलिफोर्निया, अमेरिका में तट के पास प्रशांत महासागर में सुरक्षित लैंडिंग होगी। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट (ISS) से चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ-साथ 580 पाउंड से ज्यादा का सामान भी लेकर आएगा, जिसमें 60 से ज्यादा प्रयोगों (Experiment) का डाटा शामिल है।