उन्नाव में मुख्यमंत्री ने (AI) ऑगमेंटेड मल्टीडिसीप्लिनरी विश्वविद्यालय ( चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी) का उद्घाटन किया

Uttar Pradesh: शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव जनपद में भारत की पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय ‘चंडीगढ़ विश्वविद्यालय’ (Chandigarh University) के (Uttar Pradesh) परिसर का उद्घाटन किया। यह लखनऊ-कानपुर राजमार्ग( Lucknow-Kanpur Highway) पर है। यूनिवर्सिटी परिसर में सभी कोर्सेज में (AI) आधारित टेक्नोलाजी का समावेश होगा, जिससे नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।

उन्नाव में 63.53 एकड़ जमीन पर स्थापित की गई चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ( Chandigarh University) कैंपस में 45 कोर्स संचालित किए जाएंगे। इनमें कम्प्यूटर साइंस, हेल्थ और लिबरल आर्ट्स,इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट (Computer Science, Health and Liberal Arts, Engineering, Business Management) आदि शामिल है। उन्नाव कैंपस में बिजनेस मैनेजमेंट में 14 ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स, Batch स्ट्रीम में 6 कोर्स और लिबरल आर्ट्स में 7 कोर्स उपलब्ध हैं। कैंपस में पुस्तकालय, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लासरूम, छात्रावास और खेल के मैदान (Library, state -of -the -art laboratories, smart classrooms, hostels and playgrounds on campus) जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है।

यह नई यूनिवर्सिटी तकनीक और रोजगार पर केंद्रित शिक्षा का शानदार उदाहरण है। योगी सरकार दुनियाभर के बड़े शिक्षण संस्थान को यूपी में निवेश करने के लिए तैयार कर रही है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी इसका जीता-जागता सबूत है। यह भारत की टॉप पांच यूनिवर्सिटीज में शुमार है।

उद्घाटन कार्यक्रम में यूपी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, टेक्नोलॉजी एवं निवेश मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, सांसद (राज्यसभा) और चांसलर सतनाम सिंह संधू, उन्नाव सांसद साक्षी महाराज, यूनिवर्सिटी के एमडी जय इंदर सिंह संधू और प्रो-चांसलर प्रो. हिमानी सूद सहित देश-विदेश की 20 से अधिक अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया TRUTH WATCH INDIA के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts